लखनऊ। बीएसएनएल यानी कि भारतीय संचार लिमिटेड ने अपने ग्राहकों के लिए नया प्रीपेड प्लान शुरू किया है। बीएसएनएल ने प्रीपेड प्लान 1198 रुपए में 1 साल के लिए किया है। यह प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है जिनके लिए कॉलिंग, डेटा और अन्य बेनिफिट्स की ज्यादा जरूरत नहीं होती है। […]
लखनऊ। बीएसएनएल यानी कि भारतीय संचार लिमिटेड ने अपने ग्राहकों के लिए नया प्रीपेड प्लान शुरू किया है। बीएसएनएल ने प्रीपेड प्लान 1198 रुपए में 1 साल के लिए किया है। यह प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है जिनके लिए कॉलिंग, डेटा और अन्य बेनिफिट्स की ज्यादा जरूरत नहीं होती है।
ऐसे ग्राहक सिर्फ कम कीमत में एक साल की कनेक्टिविटी चाहते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है, जो लंबे समय तक मोबाइल सेवा चालू रखना चाहते हैं।
महंगाई के इस दौर में अपने मोबाइल के लिए हर कोई सस्ता प्लान ढूंढ रहा है। टेलिकॉम कंपनियों के महंगे रिचार्ज प्लान ने हर किसी को परेशान कर दिया है। एक ऐसा सस्ता एनुअल प्लान ढूंढकर लाए हैं जो 1200 रुपए से भी कम कीमत में 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है।
इस प्लान के लिए यूजर्स को हर महीने 300 मिनट वॉयस कॉलिंग, 3GB डेटा और 30 SMS की सुविधा मिल रही है। यह लाभ हर महीने रिन्यू होता है और कुल 12 महीने यानी पूरे एक साल तक जारी रहता है। इस तरह ₹1198 के खर्च में सालभर की कनेक्टिविटी सुनिश्चित होती है। यह सुविधा उन यूजर्स के लिए है जो सालभरभार मोबाइल का उपयोग करते हैं।
बीएसएनएल ने अपने नेटवर्क का तेजी से विस्तार किया है। कंपनी अब तक देशभर में 75,000 से ज्यादा 4G साइट्स को ऑन एयर कर चुकी है। जबकि 80,000 से अधिक साइट्स की तैनाती पूरी हो चुकी है। इसका लक्ष्य है कि जून 2025 तक एक लाख से अधिक 4G साइट्स चालू कर दी जाएं। इसके बाद कंपनी का ध्यान 5G नेटवर्क की दिशा में काम शुरू हो रहा है। कंपनी के इस कदम से उसके ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता की इंटरनेट सेवा का लाभ मिलने वाला है। इससे कंपनी की भी प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी।