Thursday, November 28, 2024

अफसरों से नाराज युवक ने तहसीलदार लापता के लगाए पोस्टर

लखनऊ। यूपी के अमेठी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां काम न होने से गुस्साए एक फरियादी ने तहसीलदार के ऑफिस गेट पर पोस्टर लगाकर विरोध किया है. पैम्फलेट में तहसीलदार को कामचोर और गुम बताया गया है. आरोप है कि कर्ज (LOAN) चुकाने के बाद भी पिछले 6 महीने से फरियादी की जमीन को ऋण मुक्त नहीं किया जा रहा है.वहीं,पैम्फलेट (POSTER )लगने के बाद तहसीलदार का कहना है कि चुनाव के बाद सारे अधूरे कामों को निपटा दिया जाएगा.

बता दें कि अमेठी तहसील के मड़ौली गांव के रहने वाले अजय पाण्डेय का आरोप है की उन्होंने सालों पहले अपनी जमीन पर लोन लिया था, जो कि वह कई साल पहले चुका चुके हैं. उनका कहना है कि वह इस जमीन को छुड़वाकर दूसरा लोन लेना चाहते हैं क्योंकि उन्हें पैसों की जरूरत है. साथ ही दोबारा लोन लेने के लिए गाइड लाइन के मुताबिक किसी भी जमीन को बंधक मुक्त होना जरूरी है.

लगा रहे चक्कर

वहीं अजय पाण्डेय पिछले 6 महीनों से तहसील का चक्कर लगा रहे हैं. अजय का कहना है कि इस दौरान 2 तहसीलदार यहां ट्रांसफर हुए लेकिन उनकी जमीन को लोन मुक्त नहीं किया गया. इससे गुस्साए अजय ने तहसीलदार के ऑफिस के गेट के बाहर लापता होने का पोस्टर लगा दिया है। इस POSTER पर लिखा है ‘ कामचोर लापता तहसीलदार अमेठी सूरज प्रताप तहसील अमेठी’. इतना ही नहीं इस पैम्फलेट पर तहसीलदार का नंबर (NUMBER) भी लिखा हुआ है. फिलहाल पूरा मामले की चर्चा का विषय बना हुआ है।

क्या बताया तहसीलदार ने?

वहीं, पूरे मामले को लेकर अमेठी तहसीदार सूरज प्रताप से बात की गई तो उन्होंने कहा कि चुनाव में व्यस्त होने के कारण ऑफिस में बैठना मुश्किल हो रहा है चुनाव ड्यूटी खत्म होने के बाद सारे काम निपटा दिए जाएंगे। तहसीलदार ने कहा कि जो पैम्फलेट लगाया गया है उसके खिलाफ भी जांच के बाद कार्यवाई की जायेगी.

Latest news
Related news