लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार वर्ष 2024-25 का बजट आज, 5 फरवरी को सदन में पेश करेगी। यह योगी सरकार का 8वां और दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट है। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 11 बजे बजट को विधानसभा में पेश करेंगे। इससे पहले सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। यूपी को […]
लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार वर्ष 2024-25 का बजट आज, 5 फरवरी को सदन में पेश करेगी। यह योगी सरकार का 8वां और दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट है। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 11 बजे बजट को विधानसभा में पेश करेंगे। इससे पहले सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई।
बजट को लेकर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा है कि यह बजट उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का मजबूत आधार बनेगा। यह प्रदेश के समग्र विकास के साथ साथ आधारभूत ढांचे के पुनर्निर्माण और गरीबों, वंचितों, युवाओं, महिलाओं, किसानों को सम्मानजनक जीवन जीने के साथ, विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए कटिबद्ध होगा।
बताया जा रहा है कि इस बजट में प्रदेश सरकार तीन से चार नए औद्योगिक गलियारे बनाने का ऐलान कर सकती है। इसके अलावा लखनऊ मेट्रो का विस्तार, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज मेट्रो के लिए भी बजट में अहम घोषणा की जाती है। योगी सरकार का यह बजट लखनऊ 7.5 लाख करोड़ का होने का अनुमान है। इससे पहले वित्त वर्ष 2023-24 में 6.90 लाख करोड़ का बजट पेश हुआ था।