Monday, September 23, 2024

कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, इन चीजों पर लगी रोक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं। इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान सख्ती बरती जायेंगी। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार ने इस बार कुछ पाबंदियां लगाई है।

इन चीजों पर लगी पाबंदी

4 जुलाई में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को देखते हुए सरकार ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इस बार लोग 12 फीट से ऊंची कांवड़ नहीं ले जा सकेंगे। साथ में भाले या त्रिशूल ले जाने पर भी पाबंदी रहेगी। इसके अलावा रास्ते में अश्लील गाने बजाने की अनुमति नहीं दी गई है।

मिलेगी मेडिकल सुविधाएं

बता दें कि प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कार्यवाहक DGP विजय कुमार के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने जानकारी दी कि हर 5 किलोमीटर पर रुकने के लिए शिविरों के साथ मेडिकल सुविधाएं भी देनी चाहिए। इस बार यूपी को 12 जोन में बांटा गया है। कांवड़ यात्रा की तैयारियों में कोई कमी न रहे और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

Latest news
Related news