लखनऊ।अयोध्या में योगी कैबिनेट की कल अहम बैठक होने वाली है। 11 नवंबर को अयोध्या में होने वाले भव्य दीपोत्सव से पहले योगी सरकार की यह कैबिनेट बैठक बेहद खास होने वाली है। दरअसल 2024 लोकसभा चुनाव को साधने के लिए बीजेपी धार्मिक,सांस्कृतिक, राष्ट्रवाद व विकास के मुद्दों पर ध्यान दे रही है। इसी कड़ी में कल होने वाली बैठक में योगी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या में मौजूद रहेगी।
रामलला का लेंगे आशीर्वाद
बता दें कि सीएम योगी लगभग 4 घंटे के लिए कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा वो कैबिनेट के मंत्रीगण समेत दीपोत्सव की तैयारियों का भी जायजा लेंगे। सीएम योगी 11 बजे के करीब रामकथा पार्क पहुंचेंगे। इसके बाद मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे। साथ ही श्री राम जन्मभूमि परिसर का पूजन व रामलला का दर्शन करेंगे