Thursday, October 31, 2024

रामनगरी में योगी सरकार, CM Yogi की अयोध्या में कैबिनेट बैठक कल

लखनऊ।अयोध्या में योगी कैबिनेट की कल अहम बैठक होने वाली है। 11 नवंबर को अयोध्या में होने वाले भव्य दीपोत्सव से पहले योगी सरकार की यह कैबिनेट बैठक बेहद खास होने वाली है। दरअसल 2024 लोकसभा चुनाव को साधने के लिए बीजेपी धार्मिक,सांस्कृतिक, राष्ट्रवाद व विकास के मुद्दों पर ध्यान दे रही है। इसी कड़ी में कल होने वाली बैठक में योगी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या में मौजूद रहेगी।

रामलला का लेंगे आशीर्वाद

बता दें कि सीएम योगी लगभग 4 घंटे के लिए कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा वो कैबिनेट के मंत्रीगण समेत दीपोत्सव की तैयारियों का भी जायजा लेंगे। सीएम योगी 11 बजे के करीब रामकथा पार्क पहुंचेंगे। इसके बाद मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे। साथ ही श्री राम जन्मभूमि परिसर का पूजन व रामलला का दर्शन करेंगे

कुंभ के दौरान हो चुकी है बैठक

मालूम हो कि यूपी में सीएम योगी इकलौते ऐसे सीएम है जिन्होंने राजधानी के बाहर कैबिनेट की बैठक की है। सीएम योगी इससे पहले प्रयागराज में भी कैबिनेट बैठक कर चुके हैं। जनवरी 2019 में कुंभ मेले के दौरान कैबिनेट बैठक की गई थी। जिसमें मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना को मंजूरी दी गई थी। वहीं कल होने वाली बैठक में लिए जाने वाले निर्णय की जानकारी रामकथा पार्क में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान दी जायेगी
Latest news
Related news