लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर योगी सरकार ने भी सात दिन राजकीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सभी सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम रद्द रहेंगे. 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक राजकीय शोक रहेगा. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार रात दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को होगा।
वैश्विक उदारीकरण का श्रेय
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह देश के प्रतिभाशाली अर्थशास्त्री थे. 1991 में वित्त मंत्री के रूप में वैश्विक उदारीकरण का श्रेय भी मनमोहन सिंह को जाता है। मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। गुरुवार रात 8 बजे उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रात 9.51 बजे उनका निधन हो गया.
आज योगी सरकार ने किया ऐलान
पूर्व पीएम के निधन की खबर मिलते ही केंद्र सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. जिसके बाद शुक्रवार को प्रदेश की योगी सरकार ने भी सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.
कुछ इस तरह रहा उनका करियर
बता दें कि एक अर्थशास्त्री के रूप में मनमोहन सिंह ने वाणिज्य और वित्त मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार का पद भी संभाला। वह भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर भी रहे। इतना ही नहीं, वो योजना आयोग के उपाध्यक्ष और फिर अध्यक्ष भी बने। 1991 में नरसिम्हा राव सरकार में उन्हें वित्त मंत्रालय की कमान सौंपी गई. उन्हें देश में आर्थिक सुधारों और वैश्विक उदारीकरण का जनक भी कहा जाता है।