Monday, November 25, 2024

योगी कैबिनेट की बैठक खत्म, 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर

लखनऊ : आज मंगलवार को यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित हुई, यह बैठक सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई है। बैठक में 12 में से 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इस दौरान कृषि विभाग द्वारा लाए गए यूपी एग्रीटेक नीति 2024 पर मुहर लगी है। इसके साथ ही किसानों के लिए डिजिटल रजिस्ट्री कार्यक्रम की शुरुआत और कृषि विकास दोगुना करने का लक्ष्य भी प्रस्ताव पास हुआ है. बैठक में माध्यमिक स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा के लिए शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि पर भी मुहर लगाई गई है। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के शिक्षण के खाली पदों पर नियुक्ती हेतु 2200 अध्यापकों को 25 हजार और 30 हजार मानदेय पर पुनर्नियुक्ति पर मुहर लगी है।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

बैठक में 656 सुरक्षा गार्ड, 3130 शिक्षक को मानदेय दिए जाने का प्रस्ताव पास हुआ

अशासकीय माध्यमिक स्कूलों में रिक्त पदों से हटाए गए 2200 अध्यापकों को फिर से बहाली का प्रस्ताव पास हुआ।

आईपीटीओ के जरिए से समझौता ज्ञापन किए जाने पर मुहर लगी है।

स्पेशल इन्वेस्ट रीजन एक्ट बनाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ है।

बैठक में ये रहे मौजूद

आज योगी कैबिनेट बैठक में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री धर्मपाल सिंह, ओमप्रकाश राजभर, सूर्य प्रताप शाही, सवतंत्र देवसिंह जयवीर सिंह समेत अन्य मंत्री मौजूद रहें।

Latest news
Related news