Friday, September 20, 2024

Yogi Cabinet Meeting: सीएम योगी की कैबिनेट बैठक में 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। जिसमें 19 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। जिसमें उच्च शिक्षा विभाग के 5 ,पर्यटन विभाग के 2, कृषि विभाग के 2 , औद्योगिक विकास के 3 समेत 19 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है।

ये प्रस्ताव हुए पास

आज लोक भवन में संपन्न हुई योगी कैबिनेट की बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के 5 ,पर्यटन विभाग के 2, कृषि विभाग के 2 , औद्योगिक विकास के 3, कृषि विभाग के 2, खाद्य विभाग का 1, वित्त और संस्कृति विभाग के एक-एक प्रस्ताव प्रस्ताव पास हुआ हैं। इसके अलावा गृह विभाग के 3, हथकरघा विभाग का एक, तिलहनी फसलों के फ्री बीज मिनिकिट वितरण का प्रस्ताव, गेहूं क्रय में आने वाले अतिरिक्त व्यय की प्रतिपूर्ति का प्रस्ताव, दलहनी फसलों के फ्री बीज मिनिकिट वितरण का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में पास हुआ है।

बैठक बाद फिल्म देखने पहुंचे कम योगी

वहीं कैबिनेट बैठक के बाद सीएम योगी ने अपने मंत्रिमंडल के साथ द केरल स्टोरी फिल्म देखी। बीजेपी की महिला मोर्चा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महिला सदस्यों को भी फिल्म देखने के लिए बुलाया गया था। इस फिल्म को देखने लोकभवन में कॉलेज की छात्राएं भी पहुंची थी।

The Kerala Story की टीम से मिले थे CM योगी

इससे पहले इस फिल्म के प्रोड्यूसर,डायरेक्टर और एक्ट्रेस ने सीएम योगी से मुलाकात की। सीएम योगी से मिलने प्रोड्यूसर विपुल शाह,एक्ट्रेस अदा शर्मा,डायरेक्टर सुदिप्तो सेन और प्रोड्यूसर वीर कपूर भी इस दौरान मौजूद रहे। टीम की तरफ से मूवी को टैक्स फ्री करने पर आभार जताया गया है।

Latest news
Related news