Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Yogi Adityanath: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की

Yogi Adityanath: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की

लखनऊ। यूपी में ज्यादातर इलाकों में मॉनसून के आगमन के बीच सीएम योगी ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्य में बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की और जनहित के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। राज्य सरकार के प्रवक्ता का कहना है कि मुख्यमंत्री ने इस महत्वपूर्ण बैठक में अफसरों को बेहतर […]

Advertisement
Yogi Adityanath: UP CM Yogi Adityanath reviews flood management preparations
  • July 1, 2024 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ। यूपी में ज्यादातर इलाकों में मॉनसून के आगमन के बीच सीएम योगी ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्य में बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की और जनहित के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। राज्य सरकार के प्रवक्ता का कहना है कि मुख्यमंत्री ने इस महत्वपूर्ण बैठक में अफसरों को बेहतर समन्वय, त्वरित कार्रवाई और बेहतर प्रबंधन से बाढ़ की स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए हैं।

लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि जल शक्ति मंत्री एवं दोनों राज्य मंत्री बेहद संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे और बाढ़ बचाव से संबंधित जुड़ी परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। अधिकारियों के अनुसार प्रदेश के महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, कुशीनगर, बस्ती, बिजनौर, गाजीपुर, गोंडा, बहराइच, सिद्धार्थनगर, बलिया, देवरिया, बलरामपुर, अयोध्या, मऊ, फिर्खाबाद, श्रावस्ती, बदायूं, अंबेडकर नगर, संतकबीर नगर, आजमगढ़,पीलीभीत और बाराबंकी समेत 24 जिले बाढ़ की दृष्टि से अति संवेंदनशील हैं।

आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था करने को कहा

इसी तरह सहारनपुर, अलीगढ़, शामली, बरेली, हमीरपुर, रामपुर, गौतमबुद्ध नगर, रामपुर, प्रयागराज, बुलंदशहर, मुरादाबाद, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, शाहजहांपुर, वाराणसी और कासगंज संवेदनशील की श्रेणी में आते हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अति संवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ़ की आपात स्थिति के लिए आवश्यक सामग्री जुटाने और इन स्थलों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने व आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था करने को कहा है।


Advertisement