Friday, September 20, 2024

Yog Diwas: गाजीपुर के मदरसे में मनाया गया योग दिवस, छात्रों संग शिक्षकों ने किया योगाभ्यास

लखनऊ। आज पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र की बैठक में योग दिवस मनाने की पहल की थी। जिसके बाद 21 जून 2015 को पहला योग दिवस मनाया गया। आज 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। यूपी के गाजीपुर के मदरसे में योग दिवस मनाया गया।

सजदे में छुपा है योग

बता दें कि गाजीपुर के मदरसा दारुल उलूम कादरिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुरान की तिलावत के साथ हुआ। इस दौरान मदरसे से जुड़े हुए सभी छात्रों एवं टीचरों ने योग किया। शिक्षकों ने बताया कि मुसलमान नमाज पढ़ने के दौरान कई तरह के सजदे करते हैं। इसी सजदा में योग छुपा हुआ है। इसका मतलब हुआ कि अगर कोई मुसलमान दिन में 5 वक़्त का नमाज पढ़ता है तो वह रोज पांच बार योग भी करता है।

दानिश रजा अंसारी ने मदरसे में किया योगा

उधर, लखनऊ के गोमती नगर मदरसा दारूल उलूम वारसिया में भी योग दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में योगी सरकार के मंत्री दानिश रजा अंसारी शामिल हुए। मदरसे में योग दिवस का आयोजन बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा किया गया था।

Latest news
Related news