लखनऊ। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की कार पर बुधवार को कुछ लोगों ने यूपी के देवबंद में फायरिंग कर दी। अज्ञात हमलावर सफ़ेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से आए थे। उन्होंने अचानक से चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर गोलियां बरसा दी। हमलवारों की तरफ से चार राउंड फायरिंग की गई जिसमें से एक […]
लखनऊ। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की कार पर बुधवार को कुछ लोगों ने यूपी के देवबंद में फायरिंग कर दी। अज्ञात हमलावर सफ़ेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से आए थे। उन्होंने अचानक से चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर गोलियां बरसा दी। हमलवारों की तरफ से चार राउंड फायरिंग की गई जिसमें से एक गोली आजाद की कमर को छूते हुए निकल गई। इस घटना में वो घायल हो गए और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। वहीं इसी बीच चंद्रशेखर आजाद से मिलने पहलवान बजरंग पुनि़या और साक्षी मलिक अस्पताल पहुंचे।
सहारनपुर अस्पताल में इलाजरत चंद्रशेखर आजाद के स्वास्थ्य का हाल जानने पहलवान साक्षी मलिक व बजरंग पुनिया पहुंचे। आजाद से मिलने के बाद पहलवान बजरंग पुनि़या ने मीडिया से बात करने के दौरान कहा कि यह घटना बहुत निंदनीय है। सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार करे। वहीं पहलवान साक्षी मलिक ने कहा है कि चंद्रशेखर के साथ जो हुआ है वो बहुत गलत हुआ है। सहारनपुर के प्रशासन को जल्द हमलावरों को गिरफ्तार करना चाहिए।
बता दें कि सहारनपुर के एसबीडी अस्पताल में चंद्रशेखर का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि घबराने की कोई जरुरत नहीं है, वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं।