Saturday, November 9, 2024

World Cup 2023: विश्वकप के मुकाबलों की पहली बार मेजबानी करेगी राजधानी लखनऊ, इकाना में भारत-इंग्लैंड की भिड़ंत

लखनऊ। वनडे वर्ल्ड कप का 2023 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार वर्ल्डकप का आयोजन भारत में होने जा रहा है। जिसे लेकर यहां के क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित है। लखनऊ के क्रिकेटप्रेमियों के लिए भी खुशखबरी है। इकाना स्टेडियम पहली बार वर्ल्ड कप के मैचों की मेजबानी करेगा।

भारत-इंग्लैंड में होगी टक्कर

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के जारी शेड्यूल के अनुसार भारत और इंग्लैंड 29 अक्टूबर को इकाना स्टेडियम में आमने सामने होंगे। सूत्रों के मुताबिक 4 अन्य मुकाबले भी इस स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। हालांकि इस संबंध में अभी कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है। अगर हम यूपी की बात करें तो वहां कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में वर्ल्ड कप के दो मैच खेले जा चुके हैं।

यूपी में हो चुका है वर्ल्ड कप का मैच

जिसमें से पहला मुकाबला वर्ष 1987 में रिलायंस वर्ल्डकप के तहत वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेला गया था। इसमें वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 25 रनों से हरा दिया था। जबकि दूसरा मुकाबला वर्ष 1996 में विल्स वर्ल्डकप के तहत भारत बनाम जिंबाब्वे हुआ था। जिसमें भारत ने जिंबाब्वे को 40 रनों से पराजित कर दिया था। वहीं इकाना स्टेडियम की बात करें तो हाल ही में आईपीएल के दौरान यहां लखनऊ की टीम ने 7 मैचें खेली थी।

Latest news
Related news