Friday, November 22, 2024

Wolf: भेड़िए की फैलती दहशत, बहराइच के बाद अब लखीमपुर और मैनपुरी में भी किया लोगों का शिकार

लखनऊ। बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र में भेडियों की दहशत रूकने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार की रात को नाइट शिफ्ट से लौट रही प्रीती पर भेड़िये ने हमला कर दिया। प्रीती चिल्लाने लगी। उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण भागकर आए। ग्रामीणों को आता देख भेड़िया खेत की ओर भाग गया।

लखीमपुर खीरी में 1 बच्ची पर किया हमला

बहराइच के बाद अब लखीमपुर खीरी और मैनपुरी में भी भेड़िये के हमले की खबरे सामने आ रही है। लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र के दुर्गापुरम में 6 साल की सोती हुई बच्ची पर भेड़िये ने हमला कर दिया। परिजनों ने बताया कि उसकी छह वर्षीय पुत्री छप्पर वाले घर में सो रही थी। रविवार सुबह करीब चार बजे भेड़िया ने उसको दबोचने की कोशिश की। वह चारपाई से गिर गई। इस बीच घर के लोग आ गए, जिससे भेड़िया भाग गया।

गांव में रात भर जागते रहों के नारे गूंजे

वहीं मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव जरामई में रात के समय खेत पर बने मकान के बाहर सो रहे किशोर पर भेड़िये ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी गांव में भेड़िया देखा गया है। डीएफओ संजय कुमार मल्ल के मुताबिक इस क्षेत्र में भेड़िये नहीं पाए जाते हैं। फिर भी वन विभाग की टीम इस मामले की जांच में लग गई है। भेड़िया प्रभावित गांव रात भर जागते रहो के नारों से गूंजते रहे।

लोगों ने सियार को मारा

वहीं भेड़ियों से परिजनों व बच्चों की सुरक्षा के लिए गांव के लोग टोली बनाकर गश्त करते रहे। इस दौरान ग्रामीणों के हाथ में फरसा, भाला, कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार भी देखे गए। जहानाबाद क्षेत्र के दो गांवों में 2 मासूम समेत 8 लोगों को हमला पर हमला करने वाले सियार को लोगों ने घेरकर मार डाला। सियार को पीटने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

Latest news
Related news