Friday, November 22, 2024

Winter Session: अनुपूरक बजट जनता के साथ छलावा, शिवपाल यादव ने योगी सरकार को घेरा

लखनऊ। यूपी विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र 28 नवंबर यानी मंगलवार से शुरू हो गया है। आज सत्र का दूसरा दिन है। यह सत्र 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा। आज यानी बुधवार को योगी सरकार वित्त वर्ष 2023- 24 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। बताया जा रहा है कि यह बजट 42000 करोड़ रुपये तक का हो सकता है। यह अब तक का सबसे बड़ा अनुपूरक बजट होगा। इसी बीच शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

अनुपूरक बजट जनता के साथ छलावा

सत्र में शामिल होने पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को सिर्फ धोखा देती है। किसी भी विभाग का बजट का पूरा खर्चा नहीं हुआ तो फिर ऐसे में अनुपूरक बजट जनता को छलावा देने के लिए है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि आंकड़ों और अफसरों की फाइलों में सूबे का मौसम गुलाबी है।

सोई सरकार को जगाना

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सदन में हंगामे को लेकर कहा कि यह नारेबाजी सोई हुई सरकार को जगाने की आवाज है। बता दें कि सत्र की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे सपा विधायक विधानसभा में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गये। उन्होंने मंहगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान वो काले कपड़े में नजर आये।

Latest news
Related news