Friday, November 22, 2024

यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, इन चीजों पर रहेगी रोक

लखनऊ। यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज यानी 28 नवंबर से शुरू हो रहा है। यह सत्र 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा। सदन की कार्रवाई लगातार चार दिनों तक चलेगी। इस बार विधानसभा सेशन नए नियमों के साथ ऑपरेट होगा। पिछले सेशन के दौरान बदलावों को अनुमति मिल गई थी। अब नए सेशन में इन नियमों को लागू कर दिया जायेगा।

इन चीजों पर रहेगी रोक

आज सत्र के पहले दिन भूतपूर्व सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त किया जाएगा जबकि 29 नवंबर को अध्यादेश,अधिसूचनाएं पटल पर रखी जाएंगी। वहीं 30 नवंबर को अनुपूरकों अनुदानों पर चर्चा होगी। 1 दिसंबर को सदन में विधायी कार्य निपटाए जायेंगे। बता दें कि इस बार सदन में झंडे, बैनर और मोबाइल पर रोक रहेगी। दस्तावेजों को फाड़ने की अनुमति नहीं होगी। इसके अतिरिक्त महिला विधायकों को बोलने में खास वरीयता दी जाएगी।

बुलाई गई सर्वदलीय बैठक

इससे पहले कल विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। इसमें सीएम योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बीजेपी नेता नीरज सिंह समेत तमाम दलों के नेता शामिल हुए। यह बैठक विधानसभा कक्ष संख्या 15 में आयोजित की गई। वहीं विपक्ष को लेकर कहा जा रहा है कि वह जातीय जनगणना के मुद्दे पर योगी सरकार को घेर सकता है। सपा के नेता इस मुद्दे पर लगातार आक्रामक रुख अपनाये हुए हैं।

Latest news
Related news