Friday, November 22, 2024

पाकिस्तान जायेगी या भारत में रहेगी सीमा हैदर? स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का आया बयान

लखनऊ। अवैध तरीके से पाकिस्तान से भारत आयी सीमा हैदर व उसका बॉयफ्रेंड सचिन यूपी ATS की हिरासत में है। सचिन और सीमा से लगातार उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है। मंगलवार को आईबी और रॉ के अफसरों ने जब सीमा से पाकिस्तानी सेना में तैनात उसके परिजनों के बारे में सवाल पूछा तो वो घबरा गयी और बार-बार अपने बयान बदलने लगी। इसी बीच स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का सीमा मामले को लेकर बयान सामने आया है।

भारत में रहेगी सीमा?

यूपी के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि सीमा हैदर और सचिन से पूछताछ हो रही है। एटीएस एवं एजेंसी अपना काम कर रही हैं। यह दोनों देशों के बीच की बात है। सीमा हैदर को डिपोर्ट किया जायेगा या नहीं यह एजेंसी देखेगी। सीमा का उत्तर प्रदेश में आना सुरक्षा में चूक नहीं है। किसी के चेहरे पर नहीं लिखा होता है कि वो पाकिस्तानी है या नहीं।

लालची है सीमा के मां-बाप

वहीं दूसरी तरफ जानकारी सामने आयी है कि सीमा ने गुलाम हैदर के साथ भागकर शादी की थी। दरअसल गुलाम से शादी करने के समय सीमा ने एफिडेविट दिया था। जिसकी कॉपी सामने आ गयी है। इससे खुलासा हुआ है कि सीमा ने गुलाम हैदर से भागकर शादी की थी। इतना ही नहीं सीमा ने अपने मां-बाप को लालची बताया था और आरोप लगाया था कि उसके माता-पिता किसी आवारा लड़के से उसकी शादी कराना चाहते थे।

Latest news
Related news