Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • योगी कैबिनेट में कब शामिल होंगे ओम प्रकाश राजभर, बेटे अरविंद ने किया बड़ा दावा

योगी कैबिनेट में कब शामिल होंगे ओम प्रकाश राजभर, बेटे अरविंद ने किया बड़ा दावा

लखनऊ। सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एनडीए में शामिल हो गये है लेकिन अब तक उन्हें योगी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है। इसी बीच उनके बेटे अरविंद राजभर ने बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके पिता कब मंत्री बनेंगे इसकी तारीख जल्द आयेगी। अरविंद राजभर का खुलासा दरअसल भारतीय समाज […]

Advertisement
  • September 29, 2023 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एनडीए में शामिल हो गये है लेकिन अब तक उन्हें योगी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है। इसी बीच उनके बेटे अरविंद राजभर ने बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके पिता कब मंत्री बनेंगे इसकी तारीख जल्द आयेगी।

अरविंद राजभर का खुलासा

दरअसल भारतीय समाज पार्टी यानी SBSP के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के एनडीए में शामिल होने के बाद से लगातार यह सवाल उठ रहा है कि आखिर वे कब योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में शामिल होंगे। इन सबके बीच ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर का कहना है कि उनके पिता कब मंत्री बनेंगे इसकी तारीख जल्द सामने आ जायेगी।

समय आने पर बतायेंगे तारीख

अरविंद राजभर ने आगे कहा कि विपक्षी कबसे इसकी चर्चा कर रहे है कि ओम प्रकाश राजभर कब मंत्री बनेंगे। जब हमें पता है कि वे कब मंत्री बनेंगे तो फिर तारीख का खुलासा क्यो करें। हमको पता मेरे पिता कब मंत्री बनेंगे लेकिन वो कब बनेंगे वह नहीं बतायेंगे। उसका एक उचित समय तय है समय पर बता दिया जायेगा।

सीएम योगी और ओपी राजभर के बीच सब ठीक

राजभर से जब ओपी राजभर और सीएम योगी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे विरोधियों के दिमाग में यह फैल रहा है कि सीएम योगी और ओम प्रकाश राजभर के बीच सब ठीक नहीं है। 3 जुलाई को सीएम योगी का मेरे पास फ़ोन आया था। मैं उनसे मिलने गया था, वहां पर मीटिंग हुई। उनके निर्देश पर ही हम लोग अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलने दिल्ली गये। ऊपर से नीचे तक सब ठीक है।


Advertisement