लखनऊ। 24 जनवरी तक प्रदेश में ठंड का कहर रहेगा। वहीं रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। किसानों को पाले से बचाव के लिए गेहूं आलू व अन्य खड़ी फसलों में हल्की सिंचाई जरूर करनी चाहिए। प्रदेश में जारी सर्दी के सितम से अभी 4-5 दिनों तक राहत नहीं मिलेगी। कानपुर रहा सबसे […]
लखनऊ। 24 जनवरी तक प्रदेश में ठंड का कहर रहेगा। वहीं रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। किसानों को पाले से बचाव के लिए गेहूं आलू व अन्य खड़ी फसलों में हल्की सिंचाई जरूर करनी चाहिए। प्रदेश में जारी सर्दी के सितम से अभी 4-5 दिनों तक राहत नहीं मिलेगी।
प्रदेश में जारी सर्दी के सितम से अभी 4-5 तक राहत नहीं मिलेगी। राजधानी समेत प्रदेश के चार दर्जन से अधिक शहरों में अगले 4-5 दिनों तक कड़ाके की ठंड और कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है। रविवार की सुबह गलन से प्रदेश के लोग ठिठुरते रहे। मौसम विभाग के अनुसार, 24 जनवरी तक मौसम में किसी खास बदलाव के आसार नहीं हैं. वहीं रात के तापमान में गिरावत दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ठंडा कानपुर शहर रहा। यहां न्यूनतम तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस गिरकर 2.4 पहुंच गया, जो इस बार की सर्दी का रिकार्ड भी है.
23 और 24 जनवरी को राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। IMD के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई शहरों में इन दिनों कोल्ड डे रहने की संभावना है. जैसे मेरठ, कानपुर, बरेली, लखनऊ, समेत प्रदेश के कई और अन्य हिस्से. मौसम विभाग के मुताबिक, अयोध्या में आज ठंडे दिन की स्थिति रहेगी क्योंकि दिन का तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 4 दर्जन से अधिक शहरों में अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड और कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है। 25 जनवरी से शीतलहर का असर लगभग समाप्त हो जाएगा।