Monday, September 23, 2024

Weather: प्रचंड गर्मी से नहीं मिलेगी अभी राहत, गर्म हवाओं ने जीना किया दूभर

लखनऊ। यूपी में लोग प्रचंड गर्मी से बेहाल है। भीषण गर्मी से परेशान लोगों को अभी राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। सोमवार को कई जिलों में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया। बस्ती, प्रयागराज,गोरखपुर और झांसी लू की चपेटें में रहे। झांसी का तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस और प्रयागराज में भी दिन का तापमान 45.1 डिग्री पार था।

लू को लेकर येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कौशांबी, प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, चंदौली, वाराणसी, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, बलिया, देवरिया,संत रविदास नगर, गाजीपुर, आगरा, जालौन, झांसी और आसपास के इलाके में लोग भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से परेशान है। गर्म हवाओं ने लोगों को घर से निकलना दूभर कर दिया है। तपिश भरी गर्मी और लू को लेकर पूर्वी यूपी में भी अलर्ट जारी किया गया है।

10 दिनों तक बारिश की संभावना नहीं

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की निष्क्रियता और पछुआ हवा की वजह से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। आने वाले 10 दिनों में प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है। गर्मी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है। बढ़ती गर्मी के कारण प्रशासन ने गर्मियों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है। स्कूल अब 15 जून के बदले 26 जून तक बंद रहेंगे।

Latest news
Related news