Sunday, November 10, 2024

Weather: मानसून ने ली यूपी में एंट्री, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

लखनऊ। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से यूपी के लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है। रविवार को राज्य के अधिकांश हिस्से में बारिश हुई है, जिस वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली। साथ ही 25 जून को प्रदेश में मानसून ने एंट्री कर ली है। मानसून का असर यूपी में देखने को मिल रहा है। पूर्वांचल से लेकर पश्चिम यूपी तक आसमान में काले बादल छाए हुए है। ज्यादातर क्षेत्रों बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग की तरफ से भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

5 दिनों तक होगी बारिश

IMD ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 1 जुलाई तक यूपी में बारिश हो सकती है। मानसून के प्रवेश से तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है। मौसम वैज्ञानिकों ने आज भी बारिश का अनुमान जताया है। पिछले 24 घंटों में फुरसतगंज में सर्वाधिक तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। वहीं राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 38.0 के आसपास रहा। जबकि सबसे न्यूनतम तापमान बाराबंकी में 23.0 रिकॉर्ड हुआ है।

इन जगहों पर हो सकती है बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होने देखने को मिलेगा। हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, महोबा, जालौन, मैनपुरी, चित्रकुट, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और बांदा में बारिश हो सकती है।

Latest news
Related news