लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश को लेकर राज्य के कई जिलों में आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 13 सितंबर के बाद से मानसून की सक्रियता कम हो जाएगी।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ,गोंडा, लखीमपुर खीरी , हरदोई, बाराबंकी और सीतापुर में गरज-चमक के साथ भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राज्य के मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर और उसके आसपास के इलाकों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी लखनऊ में रविवार को पूरी रात बारिश होती रही।
लखनऊ के सभी स्कूल बंद
ख़राब मौसम की वजह से लखनऊ के सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गयी है। जिला प्रशासन की तरफ से इसे लेकर आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि मौसम विभाग द्वारा जारी बिजली कड़कने और भारी वर्षा के मद्देनजर लखनऊ में कोई अनावश्यक बाहर खुले में ना घूमे। भीषण बिजली कड़कने की संभावना है। असुरक्षित भवनों व पेड़ो के संपर्क में आने से बचे। जनपदवासियों को अपने घरो मे रहने की सलाह दी जाती है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहे।