Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Weather in UP: वेस्ट यूपी में झमाझम बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

Weather in UP: वेस्ट यूपी में झमाझम बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

लखनऊ। यूपी के कई जिलों में आज झमाझम बारिश हो रही है। बुधवार को भी कई शहरों में बरसात हुई। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। हालांकि बारिश की तीव्रता में कुछ कमी आने के आसार जताए गए हैं। सड़कों पर भरा पानी मेरठ […]

Advertisement
  • July 6, 2023 6:06 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी के कई जिलों में आज झमाझम बारिश हो रही है। बुधवार को भी कई शहरों में बरसात हुई। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। हालांकि बारिश की तीव्रता में कुछ कमी आने के आसार जताए गए हैं।

सड़कों पर भरा पानी

मेरठ में तेज हवाओं और बारिश की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिर गए। जबकि सड़कों पर पानी भर गया है। गाजियाबाद और नोएडा में भी बहुत बारिश हो रही है। गुरुवार को पश्चिमी यूपी के 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पूर्वी यूपी के 11 जिलों में हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।

गाड़ियों की जलानी पड़ी लाइट

कानपुर में बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश रात भर रुक-रुक कर होती रही। वहीं राजधानी लखनऊ में भी काले बादल छाए हुए हैं। नोएडा में गुरुवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। दिन में ही ऐसा अंधेरा छाया कि गाड़ियों की लाइट जलानी पड़ गई। मौसम विभाग ने 12 घंटे तक भारी बारिश की संभावना जताई है।

पश्चिमी यूपी के 29 जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, औरैया, फर्रुखाबाद, कासगंज और इटावा में बारिश हो सकती है।

पूर्वी यूपी के 11 जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, ललितपुर और जालौन में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।


Advertisement