Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Weather in UP: यूपी में भारी बारिश बनी आफत, सीएम योगी ने जारी किये अहम निर्देश

Weather in UP: यूपी में भारी बारिश बनी आफत, सीएम योगी ने जारी किये अहम निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश को लेकर राज्य के कई जिलों में आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 13 सितंबर के बाद से मानसून की सक्रियता कम हो जाएगी। इसी बीच […]

Advertisement
  • September 11, 2023 6:17 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश को लेकर राज्य के कई जिलों में आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 13 सितंबर के बाद से मानसून की सक्रियता कम हो जाएगी। इसी बीच राज्य में हो रही भारी बारिश को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को अहम निर्देश दिए।

फसलों के नुकसान का करें आकलन

सीएम योगी ने भारी बारिश को लेकर संबंधित जनपदों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित किया जाये। आपदा प्रभावित लोगों को राहत राशि वितरण करें और जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध किए जायें। साथ ही इस दौरान नदियों के जलस्तर की लगातार निगरानी की जाये और फसलों को हुए नुकसान का आकलन हो। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बारिश में फसलों के हुए नुकसान का आकलन करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें और प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि मुहैया कराई जाये।

इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ,गोंडा, लखीमपुर खीरी , हरदोई, बाराबंकी और सीतापुर में गरज-चमक के साथ भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राज्य के मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर और उसके आसपास के इलाकों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी लखनऊ में रविवार को पूरी रात बारिश होती रही।


Advertisement