लखनऊ। यूपी के कुछ जिलों में आज गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार दिन में धूलभरी हवाएं चल सकती हैं। साथ ही दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं गुरुवार को मौसम साफ़ रहने का आसार है। मंगलवार को 61 जिलों […]
लखनऊ। यूपी के कुछ जिलों में आज गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार दिन में धूलभरी हवाएं चल सकती हैं। साथ ही दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं गुरुवार को मौसम साफ़ रहने का आसार है।
मौसम विभाग की तरफ से 23 जिलों में ऑरेंज तो 38 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया। मंगलवार को हुई बारिश में गाजियाबाद के कई इलाकें में जलभराव की स्थिति है। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से अयोध्या में 2 और मिर्जापुर में 3 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
सोमवार को यूपी के 29 जिलों में बारिश हुई। मुरादाबाद में सबसे ज्यादा 50.2 मिमी और कानपुर में 25 मिमी. बारिश दर्ज की गई। गाजियाबाद, नोएडा, अयोध्या, मथुरा , वाराणसी में तेज आंधी के साथ जमकर बरसात हुई। मथुरा में भारी बारिश के कारण बीएसए रोड पर जलभराव देखने को मिला। बेमौसम बारिश में जगह-जगह जलभराव हो गया। मथुरा की सड़कें तालाब बन गई। कई जगहों पर जलभराव में वाहन बंद पड़ें हुए मिले। वाहन चालकों को पानी में धक्का लगाना पड़ा।