Monday, September 23, 2024

Weather Alert: यूपी में हीट वेव का अलर्ट जारी, भीषण गर्मी शुरू

लखनऊ। यूपी के कई इलाकों में भीषण गर्मी देखने को मिलेगी। दो दिन बाद से राज्य के कई हिस्सों में तेज गर्मी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने तीन दन तक हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया है। तेज धूप और तापमान बढ़ने से लोगों को परेशानी होगी। मौसम विभाग की तरफ से 8 जून तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 45 डिग्री से अधिक देखने को मिल सकता है।

इन जिलों में पड़ेगी लू

वहीं मौसम विभाग की तरफ से 3 दिन में 2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है। प्रदेश के चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, बांदा, कौशांबी, गाजीपुर, चंदौली, फिरोजाबाद, आगरा, जालौन और इटावा में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

चिलचिलाती धूप ने बढ़ाई उमस

भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है। तेज धूप की वजह से हमेशा गुलजार रहने वाला वाराणसी का गंगा घाट भी सूना पड़ा हुआ है। चिलचिलाती धूप की वजह से उमस बढ़ गई है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

Latest news
Related news