लखनऊ। यूपी के नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह ने सोमवार को IDC निशाने पर लिया। उन्होंने प्रदर्शनकारियों के हक की आवाज उठाते हुए कहा कि यहां पर आये दिन धरना-प्रदर्शन होता रहता है लेकिन वो लखनऊ में बैठकर तमाशा देख रहे हैं। बता दें कि महीने भर से विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सोमवार […]
लखनऊ। यूपी के नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह ने सोमवार को IDC निशाने पर लिया। उन्होंने प्रदर्शनकारियों के हक की आवाज उठाते हुए कहा कि यहां पर आये दिन धरना-प्रदर्शन होता रहता है लेकिन वो लखनऊ में बैठकर तमाशा देख रहे हैं। बता दें कि महीने भर से विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सोमवार को विधायक पंकज सिंह के आवास का घेराव किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी मांग रखी।
इसके जवाब में विधायक पंकज सिंह ने कहा कि अपने चेयरमैन को बोलिए कि वहां लखनऊ में बैठकर तमाशा न देखें और जल्द से जल्द मामला सुलझाएं। हम रोज का प्रदर्शन देखते हैं और IDC तमाशा कर रहा है। उन्होंने कहा कि मैं 15 दिनों का समय दे रहा हूं। उद्योग मंत्री को इतना ही समय दे रहा हूं। जल्द से जल्द इस समय का समाधान किया जाए। इस संबंध में पंकज सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि नोएडा कार्यालय आए नोएडा प्राधिकरण पर धरनारत किसानों से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया कि मैं किसानों की सभी जायज मांगों के लिए सदैव उनके साथ खड़ा रहूँगा एवं प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शासन स्तर पर बात कर किसानों के साथ किये गए सभी 15 सूत्री समझौते की मांगों का जल्द से जल्द निस्तारण करें।