Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Violence: पोस्ट से भड़की हिंसा, सड़कों पर उतरें 700 लोगों पर केस दर्ज

Violence: पोस्ट से भड़की हिंसा, सड़कों पर उतरें 700 लोगों पर केस दर्ज

लखनऊ। यूपी के बहराइच हिंसा का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मुजफ्फरनगर में शनिवार की रात यहां तनाव का माहौल है। सोशल मीडिया के एक पोस्ट से बवाल मच गया है। एक समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई धार्मिक टिप्पणी को लेकर दूसरे समुदाय के लोग सड़क पर उतर आए। […]

Advertisement
Violence
  • October 20, 2024 7:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ। यूपी के बहराइच हिंसा का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मुजफ्फरनगर में शनिवार की रात यहां तनाव का माहौल है। सोशल मीडिया के एक पोस्ट से बवाल मच गया है। एक समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई धार्मिक टिप्पणी को लेकर दूसरे समुदाय के लोग सड़क पर उतर आए।

गुस्साएं लोगों को शांत कराया

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को शांत कराया और विरोध बढ़ने पर पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस पुलिस ने 700 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सड़क पर जाम लगाने और हंगामा करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में लोगों ने सड़कों को जाम कर दिया था।

व्यक्ति को किया गिरफ्तार

वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि बुढाना में एक व्यक्ति द्वारा दूसरे समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने की घटना के मामले में उच्चाधिकारीगण द्वारा लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही धरना प्रदर्शन को समाप्त कराया गया है। फिलहाल में यातायात सुचारू रूप से जारी है और एक समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति को थाना बुढाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।


Advertisement