लखनऊ। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुए चुनाव में बीजेपी ने स्पष्ट बहुमत हासिल की है। हालांकि इसके बाद भी भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपनी सरकार की नीतियों और योजनाओं पर सवाल उठाये हैं। दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए एक बार फिर से अपने सरकार पर सवाल उठाया।
तेरी मोहब्बत में हो गए फना…
अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने दो दर्जन से अधिक गांव में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में सरकार पर सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि तेरी मोहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी और मिला आटा, दाल, चना। अपनी सरकार के योजनाओं व नीतियों को चैलेंज करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में एक किसान ने अपने शरीर के अंगों को बेच दिया तो दूसरी तरफ एसबीआई ने 10 बड़े उद्योगपतियों के 1,70,000 करोड़ रुपये के लोन माफ कर दिए।
दो हिंदुस्तान क्यों- वरुण गांधी
वरुण गांधी ने आगे कहा कि आख़िरकार इस देश में दो हिंदुस्तान क्यों हैं ? यदि हम आम इंसान के संघर्ष को लेकर ऐसी राजनीति में चुप हो जायेंगे तो लोकतंत्र भी आने वाले दिनों में मौन की तरफ चला जायेगा। आज देश ऐसा लग रहा है कि मानों गुलामी की जिंदगी जी रहा है। जब देश आज़ाद हुआ था तब किसी ने नहीं सोचा था कि किसी व्यक्ति के आगे किसी को झुकना पड़ेगा। लेकिन इस शासन काल में एक गरीब व्यक्ति को अपने बालक की उम्र के अफसर के सामने झुकना पड़ रहा है।