Friday, October 25, 2024

Varanasi News: भीषण गर्मी के कारण बिजली के तार बदलने का रुका काम

लखनऊ। भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान के वजह से 4 जून तक बिजली के जर्जर तार बदले जाने और नए ट्रांसफार्मर लगाकर क्षमता वृद्धि का काम टाल दिया गया है। बिजली निगम के अभियंताओं को सख्त निर्देश दिया गया है कि भीषण गर्मी में शटडाउन लेकर काम न कराया जाए। बिजली आपूर्ति बाधित होने पर नागरिकों का आक्रोश भड़क सकता है।

तार बदलते का काम रुका

विद्युत उपकेंद्र बारा से जुड़े गांवों में पुराने और जर्जर हो चुके बिजली के तार बदले जाने का काम चल रहा है। इसके अलावा जिन ट्रांसफार्मर की क्षमता कम है, उनकी वृद्धि की जा रही है। ग्रामीण अंचलों में घरेलू और कृषि फीडर अलग-अलग किए जा रहे हैं। काम करने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारियों को कई घंटे का शटडाउन लेना पड़ता है। इससे भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

4 जून तक तीखी धूप होने के कारण भीषण गर्मी रहेगी। इसके चलते कोई बड़ा शटडाउन नहीं लिया जाएगा। पुराने और जर्जर तार बदलने का काम चार जून तक टाल दिया गया है। – रामप्रवेश चौहान, अवर अभियंता, बारा

Latest news
Related news