Friday, October 25, 2024

Varanasi News: खुद को बताया सीबीआई अफसर, ले उड़े 34,000 व्यापारी के साथ ऐसे हुई उचक्कागिरी

लखनऊ। वाराणसी के विशेश्वरगंज मंडी में सोमवार की देर शाम खरीदारी करने आए एक व्यापारी को उचक्कों ने फर्जी CBI अफसर बन कर 34,000 की चपत लगा दी। व्यापारी की शिकायत पर कोतवाली थाने की पुलिस घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

सीबीआई अफसर बनकर ले उड़े हजारों पैसें

सोनभद्र के शाहगंज निवासी किराना व्यापारी राजेंद्र कुमार केसरी विशेश्वरगंज में खरीदारी करने आए थे। बंधन बैंक के पास उनको 2 युवकों ने खुद को CBI ऑफिसर बताते हुए रोक लिया और उनकी तलाशी लेने लगे। राजेंद्र के मुताबिक एक युवक उनको अपनी बातों में कुछ देर तक उलझाए रखा। इस दौरान दूसरे युवक ने उनके बैग की तलाशी ली। फिर, दोनों उनका बैग वापस कर वहां से चले गए। कुछ दूर जाने पर जब राजेंद्र ने अपना बैग खोल कर देखा तो उसके अंदर रखे 34 हजार रुपये गायब थे। इस संबंध में इंस्पेक्टर कोतवाली राजीव सिंह ने बताया कि व्यापारी से तहरीर लेकर उचक्कों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। उधर, विशेश्वरगंज मंडी में व्यापारी के साथ हुई धोकाधड़ी की घटना को लेकर स्थानीय व्यापारियों में नाराजगी है।

Latest news
Related news