Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Varanasi News: तेज रफ्तार कार ने ली फल विक्रेता की जान, बेटे ने दी तहरीर, CCTV खंगाल रही पुलिस

Varanasi News: तेज रफ्तार कार ने ली फल विक्रेता की जान, बेटे ने दी तहरीर, CCTV खंगाल रही पुलिस

लखनऊ:वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस पर तेज रफ्तार कार के धक्के से ठेला लगाने वाले फल विक्रेता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना बीती रात की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश कर रही।चंदुआ […]

Advertisement
  • June 12, 2024 11:06 am IST, Updated 9 months ago

लखनऊ:वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस पर तेज रफ्तार कार के धक्के से ठेला लगाने वाले फल विक्रेता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना बीती रात की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश कर रही।चंदुआ छित्तूपुर के रहने वाले विजय चौहान (45) चांदमारी स्थित अपनी ससुराल में रहकर सर्किट हाउस के पास ठेले पर फल बेचकर परिवार का गुजारा करता था।

कार ने युवक को मारी टक्कर

बीती रात लगभग 10 बजे ठेला लेकर वह अपनी ससुराल चांदमारी जा रहा था, तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने फल विक्रेता को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर स्थानीय लोगों ने विजय को लेकर उपचार हेतु दीनदयाल अस्पताल पहुंचे। थाना कैंट प्रभारी अजय राज वर्मा ने बताया कि मृतक के पुत्र आलोक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कर की तलाश की जा रही है।


Advertisement