लखनऊ। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदिवासी सशक्तिकरण प्रयास को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में एनडीए सरकार दलित और पिछड़े आदिवासी समाज के सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रही है.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया ने प्रधानमंत्री को सराहा
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर उतर प्रदेश में तैयारियां जोरो-शोरों से हो रही है. इस बीच पार्टियां अनुसूचित जाती को साधने की कोशिश में लगी हुईं हैं. एक तरफ बहुजन समाज पार्टी मुस्लिम-अनुसूचित जाति समीकरण बनाकर चुनाव लड़ने कि तयारी में है तो वहीं मायावती के वोट बैंक पर अखिलेश यादव की भी नजरे टिकाए बैठे है. बसपा प्रमुख मायावती ने कार्यकर्ताओं को बीजेपी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं. बसपा जहां एक तरफ दलितों और अनुसूचित जाति को समझाने में लगी हुई है की भारतीय जनता पार्टी को जीतने से रोकने के लिए उनका साथ में आना आवश्यक होगा। तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दवा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार दलितों-पिछड़ों और आदिवासियों के लिए लगातार काम कर रही है. निकाय चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया के इस बात को नेता अखिलेश यादव के चुनावी दावं के काटें के तौर पर देखी जा रही है.
अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट कर केंद्रीय सरकार को सराहा
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 6 अप्रैल यानी आज एक ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में एनडीए सरकार दलित- पिछड़ों और आदिवासी समाज के सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई स्टैंडप इंडिया के सात साल सफलतापूर्वक पूरे होने पर प्रधानमंत्री का बहुत आभार है. उन्होंने योजना की तारीफ करते हुए कहा कि योजना के अन्तर्गत1 लाख 80 हजार से अधिक महिला इंटरप्रेनर्स को 40,600 करोड़ रूपए से अधिक की राशि दिया गया है.