Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: आज रामगढ़ताल रिंग समेत कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे CM योगी

उत्तर प्रदेश: आज रामगढ़ताल रिंग समेत कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे CM योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 जुलाई को रामगढ़ताल के किनारे पैडलेगंज से आरकेबीके होते हुए सहारा स्टेट तक टू लेन ताल रिंग रोड का ही शिलान्यास करेंगे। जीडीए की तरफ से बन रहे इस रिंग रोड पर 44 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. सीएम योगी जनता को देंगे सौगात […]

Advertisement
CM Yogi Adityanath
  • July 23, 2023 7:38 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 जुलाई को रामगढ़ताल के किनारे पैडलेगंज से आरकेबीके होते हुए सहारा स्टेट तक टू लेन ताल रिंग रोड का ही शिलान्यास करेंगे। जीडीए की तरफ से बन रहे इस रिंग रोड पर 44 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है.

सीएम योगी जनता को देंगे सौगात

आपको बता दें कि गोरखपुर शहर में मुख्यंत्री योगी रविवार यानी आज रोड समेत 43 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें खेल-कूद का संगठन करने के अलावा 63 सरकारी स्कूलों के रेनोवेशन की योजना शामिल है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारी तैयारी में जुटे रहे। अधिकारियों का कहना है कि इससे शहर के विकास को गति मिलेगी।

कुल कितने की लागत की सौगात ?

शासनिक अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी, रविवार को रामगढ़टाल के किनारे पैडलेगंज से एआरबीएके होते हुए सहारा स्टेट तक दोनों लेन वाले रिंग रोड का भी शिलान्यास करेंगे। जीडीए की ओर से बन रहे इस रिंग रोड पर 44 करोड़ 13 लाख रुपये बजट निर्धारित है। इसके अतिरिक्त जीडीए की ओर से 11 करोड़ 24 लाख 78 हजार रुपये की लागत से 63 प्राथमिक परिषदीय विद्यालयों का भी विकास कराएगा। शिलान्यास की इन परियोजनाओं में 68. 11 करोड़ रुपये की लागत वाली गोरखपुर विकास प्राधिकरण की पांच और 9. 69 करोड़ रुपये की लागत वाली जिला नगरीय विकास अभिकरण की 38 परियोजनाएं शामिल हैं.

मिनी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की शुरआत

इसके साथ गोरखनाथ मंदिर के आगे भाति विहार कॉलोनी में मिनी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के निर्माण कार्य का शुभांरभ होगा। विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से बनने वाले इस वॉटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के लिए कुल छह करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपये का बजट तय किया गया है. जानकारी के अनुसार तो एकड़ में बनने वाले काम्प्लेक्स में खेलों की आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।


Advertisement