Thursday, November 21, 2024

उत्तर प्रदेश: बीजेपी विधायक के घर एक युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच पर जुटी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक के घर एक युवक ने सुसाइड कर लिया। युवक बारांबकी का रहने वाला था. वह विधायक योगेश शुक्ला के मीडिया सेल का काम संभालता था. पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही पुलिस को घटनास्थल के पास से युवक का मोबाइल मिला है.

युवक ने किया सुसाइड

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश शुक्ल के हजरतगंज स्थित सरकारी फ्लैट पर एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस ने दी जानकारी

मृतक का नाम श्रेष्ठ त्रिपाठी है उसकी उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है. श्रेष्ठ त्रिपाठी विधायक योगेश शुक्ला के मीडिया सेल का काम देखता था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवक ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली कारण के बारे में पता चलेगा. पुलिस ने कहा फिलहाल सुसाइड का मामला लग रहा है. वहीं, इस मामले में हजरतगंज इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक बाराबंकी के हैदरगढ़ का रहने वाला था. रविवार देर रात विधायक निवास फ्लैट नम्बर 804 में अकेले था. पुलिस ने विधायक आवास के अन्य कर्मचारियों से बात की है. युवक ने रात 11:30 के आसपास फांसी लगाई है. हालांकि, पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है मगर मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

युवक का मिला फ़ोन

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों को घटना के बारे में सूचना भेज दी गई है. पुलिस को घटनास्थल से युवक का मोबाइल मिला है. हाल ही के दिनों में पुलिस ने किन-किन लोगों से मोबाइल पर बार की, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

Latest news
Related news