Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी: योगी सरकार का बड़ा फैसला, सरसों, चना और मसूर की MSP पर होगी खरीद

यूपी: योगी सरकार का बड़ा फैसला, सरसों, चना और मसूर की MSP पर होगी खरीद

लखनऊ। योगी सरकार ने प्रदेश के किसानों के हित में बड़ा फैसला किया है। किसानों के लिए बड़ा निर्णय लेते हुए सरकार ने घोषणा की है कि 2 अप्रैल के बाद राज्य में सरसों, चना एवं मसूर की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू की जाएगी। जानिए कितनी होगी खरीद मूल्य मंगलवार को उत्तर प्रदेश […]

Advertisement
  • March 14, 2023 11:57 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। योगी सरकार ने प्रदेश के किसानों के हित में बड़ा फैसला किया है। किसानों के लिए बड़ा निर्णय लेते हुए सरकार ने घोषणा की है कि 2 अप्रैल के बाद राज्य में सरसों, चना एवं मसूर की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू की जाएगी।

जानिए कितनी होगी खरीद मूल्य

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं अपर मुख्य सचिव गोकुल देवेश चतुर्वेदी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 2 अप्रैल के बाद से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसो, चना एवं मसूर की खरीद की जायेगी। इसके तहत 5450 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सरसों, 5335 रुपए की दर से चना और 6000 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मसूर की खरीद होगी। हालांकि यह व्यवस्था अभी उन जिलों में की जा रही है, जहां इन फसलों का उत्पादन 10000 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में होगा।

50 प्रतिशत अनुदान पर मिलेंगे हाइब्रिड बीज

इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं अन्य समस्याओं पर कैंप लगाए जाएंगे। किसानों के बीच बीज का वितरण किया जाएगा। 50 प्रतिशत अनुदान पर सभी फसलों का हाइब्रिड बीज भी वितरित किया जाएगा।


Advertisement