लखनऊ। प्रदेश मे कुछ दिनों के(UP Weather) बारिश के दौर के बाद अब आसमान साफ होने के कारण धूप की रोशनी तेज होती जा रही है और पारा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को तो कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया। वहीं 14 शहरों में लू का प्रकोप जारी रहा है। इलाहाबाद में तापमान 46.3 डिग्री पहुंच गया। जबकि वाराणसी में 45.3, कानपुर में 45.2 और बुलंदशहर में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जबकि लखनऊ में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते तक बारिश के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार
प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर,बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, महोबा, झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर और आसपास के जिलों में भीषण लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता नजर आ रहा है, जिस वजह से लखनऊ और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है। लेकिन यह अस्थाई समय के लिए रहेगा। अभी 2-3 दिन गर्मी के और बढ़ने के आसार जताए गए है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है।वहीं वाराणसी, संत रविदास नगर,सोनभद्र, मिर्जापुर, गोरखपुर, संत कबीरनगर,चंदौली, मऊ, बलिया, देवरिया बस्ती, कुशीनगर, श्रावस्ती, बहराइच,महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़,कानपुर नगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मैनपुरी, इटावा, औरेया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम शुष्क रहने के आसार जताए गए
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी कि 11 जून को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। साथ ही 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के चलने की आशंका जताई गई है। वहीं 12 जून को उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना जताई गई है, इसके साथ ही कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। अगले 5 दिनों के तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना न के बराबर जताई गई है।