Tuesday, October 29, 2024

UP Weather Update: यूपी के इन शहरों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

लखनऊ। मंगलवार को दिल्ली एनसीआर का तापमान 2 डिग्री गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। इसी के साथ मंगलवार बुधवार की रात इस साल की सबसे ठंडी रात रही। आज उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कई जगह बारिश होने की संभावना है। वहीं हरियाणा, उत्तर प्रदेश व राजस्थान में कोल्ड डे घोषित किया गया है.

तापमान में आई गिरावट

मंगलवार की रात इस साल की सबसे ठंडी रात रही है। न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक गिर कर आज 6 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया। वहीं अधिकतम तापमान भी गिरकर 16 डिग्री पर आ गया इसकी वजह से दिल्ली NCR समेत यूपी, बिहार और राजस्थान में आज कोल्ड डे की स्थिति बन गई है। मध्यप्रदेश में भी ठंड की दौर जारी है। सोमवार को इस साल में पहली बार ठुसारा भी पड़ा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, प्रयागराज, झांसी, आगरा, महोबा, जालौन, ललितपुर, इटावा, बांदा, सोनभद्र और मिर्जापुर में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। बता दें, 3 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के 1 या 2 स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान 4 जनवरी से 7 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया गया है। आज अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी.

घने कोहरे की चपेट में रहा उत्तर प्रदेश

स्काईमेट वेदर डॉट कॉम के मुताबिक बीते 24 घंटे के अंदर लक्षद्वीप और तमिलनाडु में हल्की बारिश दर्ज हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान का एक बड़ा भाग घने कोहरे की कहर में डूबा रहा। यही स्थिति दिल्ली और बिहार, हरियाणा, झारखंड के भी अलग-अलग हिस्सों में बनी। पंजाब और हरियाणा में शीतलहर को देखते हुए आधिकारिक तौर पर कोल्ड डे घोषित किया गया था। जबकि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार में भी कई इलाके कोल्ड डे की चपेट में रहे। बता दें, कोल्ड डे के कारण आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन, बसे, फ्लाइटें रद्द की जा रही है।

विजबिलटी हुई कम

नोएडा और गाजियाबाद में भी भीषण ठंड पड़ रही है। कोहरे के कारण आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण डे कोल्ड जैसी स्थिति का अनुमान जताया जा रहा है। कोहरे के वजह से विजिबिलिटी 600 मीटर तक पहुंच गई है।

Latest news
Related news