Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Weather Update : यूपी में फिर बारिश की एंट्री, 20 जिलों में अलर्ट जारी

UP Weather Update : यूपी में फिर बारिश की एंट्री, 20 जिलों में अलर्ट जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश का मौसम फिर से बदलने का मिजाज बना लिया है। पिछले कई दिनों से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। इसका असर यूपी में भी दिख रहा है. उत्तर प्रदेश के लगभग जिलों में ठंडी हवाएं चल रही है। इस वजह से लोगों को सुबह और शाम के समय ठंड का […]

Advertisement
Rain enters UP again
  • February 25, 2024 4:30 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश का मौसम फिर से बदलने का मिजाज बना लिया है। पिछले कई दिनों से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। इसका असर यूपी में भी दिख रहा है. उत्तर प्रदेश के लगभग जिलों में ठंडी हवाएं चल रही है। इस वजह से लोगों को सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं फरवरी जाते जाते प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. इसको देखते हुए लखनऊ मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

तापमान में हो रही हर दिन बढ़ोत्तरी

पहाड़ी इलाकों से आने वाली हवाओं के कारण प्रदेश भर का मौसम ठंडा है, हालांकि हर दिन तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है. वहीं, प्रदेश के कई जिलों में आगामी दिनों में बारिश होने की संभावना हैं. बता दें कि यूपी में फरवरी महीने की विदाई मौसम के बदलते मिजाज के साथ देखा जाएगा।

28 फरवरी तक होगी तेज बारिश

मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए कहा है कि 28 फरवरी तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज बारिश और ओले गिरने के आसार है. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश को लेकर चेतावनी मिली है. वहीं प्रदेश में 26 और 27 फरवरी को बारिश की हल्की बौछारें पड़ने के आसार हैं.

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

IMD ने प्रयागराज, मऊ, देवरिया, हमीरपुर, ललितपुर, आजमगढ़, झांसी, कौशांबी, बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बलिया, फतेहपुर, महोबा, वाराणसी सहित अन्य जिलों में बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के वजह से राज्य के इन सभी जिलों में बारिश का दौर देखा जा सकता है. इसके साथ ही प्रदेश भर में तेज हवाएं भी चल सकती हैं।


Advertisement