Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Weather Update: यूपी में दिखेगा साइक्लोन ‘मोका’ का असर, जानिए कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Update: यूपी में दिखेगा साइक्लोन ‘मोका’ का असर, जानिए कैसा रहेगा मौसम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदल रहा है। साइक्लोन ‘मोका’ का असर वेस्ट यूपी में 48 घंटे तक रह सकता है। मौसम विभाग ने 27 जिलों में आंधी-पानी की संभावना जताई है। गाजियाबाद ,आगरा , मथुरा, फिरोजाबाद , झांसी, हमीरपुर, जालौन, महोबा, चित्रकूट, बांदा, इलाहाबाद, मिर्जापुर में आंधी के साथ […]

Advertisement
  • May 16, 2023 6:42 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदल रहा है। साइक्लोन ‘मोका’ का असर वेस्ट यूपी में 48 घंटे तक रह सकता है। मौसम विभाग ने 27 जिलों में आंधी-पानी की संभावना जताई है। गाजियाबाद ,आगरा , मथुरा, फिरोजाबाद , झांसी, हमीरपुर, जालौन, महोबा, चित्रकूट, बांदा, इलाहाबाद, मिर्जापुर में आंधी के साथ तेज बारिश होनी की संभावना है। इसके अलावा यूपी के अन्य जिलों में तेज धूप रहेगी और आसमान साफ़ रहेगा।

धूल भरी आंधी ने बढ़ाई मुसीबत

MD के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ 17 मई से शुरू हो जायेगा। जिसके बाद 18 मई को बारिश होने की संभावना है। दिल्ली-NCR के शहरों में आज सुबह से आसमान में धूल छाया हुआ है। हवा में मिट्टी के कण बढ़ जाने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। ज्यादातर लोग मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकल रहे हैं।

सोमवार को हुई थी बारिश

वहीं अयोध्या में सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। उमस भरी गर्मी से लोगो को राहत मिली है। बीते दो दिनों से गर्मी और तेज धूप ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी थी। सोमवार को आगरा में हल्की बारिश हुई जबकि कानपुर में आसमान में काले घने बादल देखने को मिले।


Advertisement