Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Weather Today: यूपी में बदला मौसम, जानें मौसम का ताजा अपडेट

UP Weather Today: यूपी में बदला मौसम, जानें मौसम का ताजा अपडेट

लखनऊ । प्रदेश भर में आज मंगलवार (13 फरवरी) को एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में आज से पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू होने जा रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश भर में दो दिन बारिश को लेकर अलर्ट जारी की है. पूर्वी यूपी में ओले […]

Advertisement
Weather changed in UP
  • February 13, 2024 3:47 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ । प्रदेश भर में आज मंगलवार (13 फरवरी) को एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में आज से पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू होने जा रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश भर में दो दिन बारिश को लेकर अलर्ट जारी की है.

पूर्वी यूपी में ओले गिरने की संभावना

वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के कई जिलों में आज भी गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ पूर्वी यूपी में ओले गिरने की संभावना भी है। बारिश के कारण लोगों को थोड़ी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं ठंडी हवाओं के कारण तापमान में थोड़ी सी गिरावट हो सकती है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में बौछारें पड़ने की चेतावनी

IMD के अनुसार पिछले कुछ दिनों से उत्तरी पाकिस्तान और जम्मू संभाग में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था, इस कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में इसका असर देखने को मिलने वाला है। आज मंगलवार यानी 13 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना है. इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में बौछारें पड़ने की चेतावनी जारी किया गया है।

इन शहरों में होगी बारिश

यूपी में आज वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, प्रयागराज और मिर्ज़ापुर में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर ग़ाज़ीपुर में अनेक स्थानों पर बारिश का आसार है. महोबा, बाँदा, जालौन, हमीरपुर, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, फ़तेहपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, ललितपुर, झाँसी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, देवरिया में बारिश की संभावना जताई गई है.

इन शहरों में पड़ेंगे ओले

आज यूपी के बाँदा, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज और चंदौली में मेघ गर्जन और बिजली की चमक के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, झांसी, जालौन, महोबा, हमीरपुर, फ़तेहपुर में आकाशीय चमक और मेघ गर्जन की अलर्ट जारी हुई है।


Advertisement