Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Weather: यूपी में खिलेगी तेज धूप, सूरज दिखाएगा अपना असर

UP Weather: यूपी में खिलेगी तेज धूप, सूरज दिखाएगा अपना असर

लखनऊ। यूपी में अब मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है. ठंड खत्म होने की तरफ बढ़ रही है, तो वहीं रोजाना सूरज की तपिश तेज होती जा रही है, हालांकि सुबह और शाम के वक्त पहाड़ी इलाकों से आने वाली हवाओं के कारण अब भी हल्की ठंड लग रही है, लेकिन दोपहर के वक्त तेज धूप […]

Advertisement
  • March 10, 2024 3:32 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। यूपी में अब मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है. ठंड खत्म होने की तरफ बढ़ रही है, तो वहीं रोजाना सूरज की तपिश तेज होती जा रही है, हालांकि सुबह और शाम के वक्त पहाड़ी इलाकों से आने वाली हवाओं के कारण अब भी हल्की ठंड लग रही है, लेकिन दोपहर के वक्त तेज धूप खिलने से मौसम खुशनुमा हो गया है.

पड़ेगी जोरदार गर्मी

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मौसम साफ है. दिन में तेज धूप निकलने के वजह से तापमान बढ़ रहा है. यूपी में शनिवार को मौसम शुष्क रहा है, दिन के समय तेज धूप खिली जिससे लोगों को गर्मी का एहसास हुआ. अब हवाओं की रफ्तार कम होती जा रही है. ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक मार्च के अंत तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में तापमान बढ़ने के कारण जोरदार गर्मी पड़ने लगेगी.

15 मार्च तक बढ़ जाएगा तापमान

प्रदेश में आने वाले 15 मार्च तक तेज गर्मी पड़ने लगेगी। आगरा, मेरठ और लखनऊ समेत अन्य शहरों का तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा सकता है. जिससे दिन धूप की वजह से गर्मा का एहसास होगा।

कहां कितना रहा तापमान

शनिवार को यूपी में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान कानपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस, हरदोई में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 27.0 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 30.4 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस, बहराइच में न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 29.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।


Advertisement