Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Weather: भीषण गर्मी से बेहाल लोग, मौसम विभाग ने जारी किए रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट

UP Weather: भीषण गर्मी से बेहाल लोग, मौसम विभाग ने जारी किए रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश(UP Weather) के ज्यादातर जिलें भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। देर शाम तक गर्म हवाएं बहती रही। बुधवार को दिन के साथ रात में भी मौसम काफी गर्म रहा। मौसम विभाग की माने तो फिलहाल गर्मी राहत के आसार नहीं है। अभी अगले तीन से चार दिनों लोगों को यूं […]

Advertisement
UP Weather: People suffering due to extreme heat, Meteorological Department issued red, yellow and orange alerts
  • June 13, 2024 2:47 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश(UP Weather) के ज्यादातर जिलें भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। देर शाम तक गर्म हवाएं बहती रही। बुधवार को दिन के साथ रात में भी मौसम काफी गर्म रहा। मौसम विभाग की माने तो फिलहाल गर्मी राहत के आसार नहीं है। अभी अगले तीन से चार दिनों लोगों को यूं ही गर्मी और लू से जूझना होगा। प्रदेश में बुधवार को कानपुर देहात सबसे गर्म रहा और यहां अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री और न्यूनतम 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।वहीं प्रयागराज पिछले दो दिनों से देश में सबसे गर्म रहा और बुधवार को यहां अधिकतम तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया। रात का तापमान यहां 32 डिग्री रहा।

लू को लेकर जारी किए रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, चित्रकूट, कानपुर देहात जैसे इलाकों में प्रचंड लू का रेड अलर्ट जारी किया। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अगले16 जून तक गर्म हवा और भीषण लू की चेतावनी जारी की है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों में 15 जून से तेज हवा, बादलों की गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए है। इससे इन पूर्वी इलाकों में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। रेड अलर्ट- पटना के बाद , चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, बांदा,फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर और आसपास इलाकों में भीषण लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। यहां गर्म हवा और भीषण लू के साथ ही तापमान ज्यादा रहने के आसार जताए गए है।

इन इलाकों में जारी किए ऑरेंज और येलो अलर्ट

आरेंज अलर्ट- प्रतापगढ़, गोरखपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, संत कबीर नगर, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर,बाराबंकी, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, रायबरेली, अमेठी, जालौन,अयोध्या, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भी गर्म लहर चलने के आसार जताए गए है। येलो अलर्ट- बलिया, देवरिया,सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, कुशीनगर, हरदोई, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर फर्रुखाबाद, बागपत,कन्नौज, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में भी लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।


Advertisement