लखनऊ: उत्तर प्रदेश में साल 2025 की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हुई है. राज्य में शीतलहर जारी है और तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग ने 1 जनवरी को कई जिलों में कड़ाके की ठंड की चेतावनी जारी की है. अगर आप नए साल का जश्न मनाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं यूपी के किन जिलों में सबसे ज्यादा ठंड है.
आज ऐसा रहा मौसम
1 जनवरी को पूरे उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है. लखनऊ, कानपुर और आगरा जैसे शहरों में सुबह विसिविलिटी कम थी, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में भारी गिरावट आएगी।
सावधानी बरतने की सलाह
बता दें कि अधिक ठंड और कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को अधिक सावधानी बरतने को कहा है. इस दौरान गर्म कपड़े पहनें, घर के अंदर ही रहें और अत्यंत जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। किसानों को भी अपनी फसलों को शीतलहर से बचाने के लिए उपाय करने चाहिए।