लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से तेज बारिश की स्थिति बनी हुई है। वहीं पिछले दिन यहां मानसून की रफ़्तार थोड़ी धीमी पड़ गई। हालांकि मौसम विभाग की तरफ से यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आज बुधवार को प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आज से अचानक बारिश तेज हो जाएगी और आगामी तीन से चार दिनों तक प्रदेश के अधिकांश भागों में भारी बारिश होगी। वहीं किसान के लिए यह बारिश अधिक मददगार साबित होने वाला है क्योंकि इसके पानी में किसान धान की रोपाई करना शुरू करेंगे। दूसरी तरफ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत भी मिलेगी।
इन जिलों में पिछले दिन हुई बारिश
सोमवर से मंगलवार के बीच रामपुर और सोनभद्र जिले में 70 मिमी, बरेली में 50 मिमी और गोरखपुर में 60 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई ई. वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार बारिश और तापमान की तीव्रता में वृद्धि के संकेत हैं। बुधवार को मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज आदि में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, गोंडा, अमरोहा, रामपुर आदि तराई क्षेत्र शामिल हैं।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
वहीं प्रदेश के संभल, बिजनौर, बलरामपुर आदि में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कहीं-कहीं बूंदाबांदी होगी तो कहीं बिल्कुल बारिश नहीं होगी। मंगलवार के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि बारिश नहीं होगी, बल्कि अचानक बारिश हुई।