Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी: सुपर स्टार रजनीकांत ने की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से की मुलाकात

यूपी: सुपर स्टार रजनीकांत ने की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से की मुलाकात

लखनऊ। साउथ इंडस्ट्री के मेगा स्टार रजनीकांत इस समय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. जहां आज उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की. रजनीकांत अपनी फिल्म जेलर को भी सीएम योगी आदित्यनाथ को दिखाएंगे। आज वह अयोध्या जाकर भगवान राम लला के दर्शन भी किए. इस बीच अभिनेता ने समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर […]

Advertisement
Rajinikanth Meets Akhilesh Yadav
  • August 20, 2023 6:58 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। साउथ इंडस्ट्री के मेगा स्टार रजनीकांत इस समय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. जहां आज उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की. रजनीकांत अपनी फिल्म जेलर को भी सीएम योगी आदित्यनाथ को दिखाएंगे। आज वह अयोध्या जाकर भगवान राम लला के दर्शन भी किए. इस बीच अभिनेता ने समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात की.

रजनीकांत ने पूर्व CM से की मुलाकात

पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. जहां सपा अध्यक्ष से मुलाकात करने पर रजनीकांत ने पत्रकारों से कहा, “मैं 9 साल पहले मुंबई में एक समारोह में अखिलेश यादव से मिला था और तब से हम दोस्त हैं, हम फोन पर बात करते हैं। 5 साल पहले मैं यहां शूटिंग के लिए आया था लेकिन मैं उनसे नहीं मिल पाया था. अब वह यहां हैं इसलिए मेरी मुलाकात हुई।” इस बीच जब उनसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के बारे में सवाल किया गया तो उनहोंने ‘बढ़िया’ कहकर जवाब दिया.

CM योगी ने किया ट्विट

वहीं सीएम योगी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें वह सुपर स्टार रजनीकांत के साथ दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘प्रख्यात फिल्म अभिनेता श्री रजनीकांत जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।

जब दिल मिलते हैं- अखिलेश यादव

इस बीच अखिलेश यादव ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर अभिनेता के साथ तस्वीर साझा की है. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं। मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत जी को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी वो आज भी बरकरार है। हम 9 साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है.


Advertisement