Tuesday, September 24, 2024

यूपी: 42 दिन बाद खुले स्कूल, टीचर ने तिलक लगाकर किया बच्चों का स्वागत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 42 दिनों के बाद आज से स्कूल खुल गए हैं। गर्मी की छुट्टी बीतने के बाद आज छात्र खिले हुए चेहरे के साथ बारिश में भींगते हुए स्कूल पहुंचे। वहीं राजधानी लखनऊ में टीचर ने बच्चों के माथों पर तिलक लगाकर उनके ऊपर फूल बरसाए। इसके अलावा बिस्किट और स्टेशनरी देकर उनका स्वागत किया।

योग दिवस पर खुला था स्कूल

बता दें कि यूपी में 20 मई के बाद ग्रीष्म कालीन छुट्टी हुई थी। 15 जून को स्कूल खुलने वाले थे लेकिन प्रचंड गर्मी की वजह से छुट्टी 26 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया था। इसके बाद इसे बढ़ाकर 2 जुलाई तक कर दिया गया। हालांकि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विद्यालय खोलने का निर्देश दिया गया था।

2 करोड़ विद्यार्थी जोड़ने का लक्ष्य

शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने जानकारी दी कि ग्रीष्म कालीन छुट्टी के बाद आज से वापस से विद्यालय खुल गए हैं। यूपी के 1 लाख 31 हजार परिषदीय विद्यालयों में 1 करोड़ 91 लाख विद्यार्थी हैं। इस सत्र में 2 करोड़ का आंकड़ा पार करने पर जोर दिया जाएगा।

Latest news
Related news