Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP News: पर्यटन मंत्री और विधायक की फोटो लगाकर जेसीबी से कर रहे थे ऐसा काम, मैनपुरी प्रशासन की कार्रवाई से मची खलबली

UP News: पर्यटन मंत्री और विधायक की फोटो लगाकर जेसीबी से कर रहे थे ऐसा काम, मैनपुरी प्रशासन की कार्रवाई से मची खलबली

लखनऊ। प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री और क्षेत्रीय विधायक की फोटो लगाकर जेसीबी से क्षेत्र में अवैध खनन चल रहा था। क्षेत्र के आलीपुर खेड़ा और गांव रुई में यह खेल हो रहा था। शनिवार को अधिकारियों ने दबिश देकर तीन जेसीबी को पकड़ लिया और थाने लाकर इन्हें सीज कर दिया। थाना […]

Advertisement
  • May 26, 2024 5:12 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

लखनऊ। प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री और क्षेत्रीय विधायक की फोटो लगाकर जेसीबी से क्षेत्र में अवैध खनन चल रहा था। क्षेत्र के आलीपुर खेड़ा और गांव रुई में यह खेल हो रहा था। शनिवार को अधिकारियों ने दबिश देकर तीन जेसीबी को पकड़ लिया और थाने लाकर इन्हें सीज कर दिया।

थाना क्षेत्र के गांव आलीपुर खेड़ा और गांव रुई में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और विधायक रामनरेश अग्निहोत्री की जेसीबी पर फोटो लगाकर खनन करने की जानकारी शुक्रवार की रात एसडीएम और सीओ को मिली। जिसपर एसडीएम संध्या शर्मा और सीओ सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आलीपुर खेड़ा के पास से अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी तथा गांव रुई के पास से खनन कर रहीं दो जेसीबी बरामद कर लीं। इस बीच पुलिस को देखते ही चालक फरार हो गए।

थाने में सीज कर दीं JCB

पुलिस बरामद तीनों जेसीबी को थाने ले आई। जहां एसडीएम के निर्देश पर खनन अधिकारी शिवदयाल ने तीनों जेसीबी को सीज कर दिया। एकसाथ हुई कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मची हुई है।


Advertisement