Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP News: गैंगस्टर अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा का आलीशान मकान ध्वस्त

UP News: गैंगस्टर अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा का आलीशान मकान ध्वस्त

लखनऊ। गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद भी उनके अवैध संपत्तियों पर योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी है। माफिया अतीक अहमद और अशरफ की कई बेनामी और अपराध से अर्जित संपत्तियों पर अब तक बुलडोजर एक्शन के साथ ही जब्त करने की कार्रवाई भी हो चुकी है। इसी क्रम […]

Advertisement
UP News: The luxurious house of Zainab Fatima, wife of gangster Atiq Ahmed's brother Ashraf, demolished.
  • June 20, 2024 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ। गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद भी उनके अवैध संपत्तियों पर योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी है। माफिया अतीक अहमद और अशरफ की कई बेनामी और अपराध से अर्जित संपत्तियों पर अब तक बुलडोजर एक्शन के साथ ही जब्त करने की कार्रवाई भी हो चुकी है। इसी क्रम में वीरवार को अशरफ की फरार पत्नी जैनब फातिमा की करोड़ों की आलीशान मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने धवस्त कर दिया।

कार्रवाई से पूर्व ही जारी किया था नोटिस

वीरवार को दोपहर 12 बजे प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की जमीन पर बने इस अवैध मकान पर बुलडोजर चलाया गया। जिस मकान को बुलडोजर से गिराया गया। उसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। वक्फ बोर्ड की जमीन पर बने इस अवैध मकान के ध्वस्तीकरण को लेकर पीडीए ने पहले ही अपनी जांच पड़ताल और विधिक कार्रवाई पूरी कर ली थी। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने पहले ही ध्वस्तीकरण का नोटिस भी जारी कर दिया था।

7 बीघा जमीन पर किया था कब्जा

अनुमान के मुताबिक लगभग 7 बीघा जमीन अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और उसके भाई जैद और सद्दाम ने कब्जा कर लिया था। 50 करोड़ से अधिक कीमत की वक्फ बोर्ड की जमीन कब्जा करने को लेकर नवंबर 23 में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद इस मकान को धूमनगंज थाना पुलिस ने 3 दिसंबर 23 को गैंगस्टर एक्ट में मुनादी कराकर जब्त कर लिया था।


Advertisement