Friday, September 20, 2024

UP News: स्वतंत्रता दिवस को स्कूली बच्चों ने लगाए चार चांद, स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन

लखनऊ। 78वें स्वतंत्रता दिवस को राजधानी लखनऊ में बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया. 15 अगस्त की पूर्व संध्या से ही शहर में कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो गया था. पूरे शहर में कई सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस को भव्य रूप दिया गया. लखनऊ के स्कूलों ने भी इस त्योहार को चार चांद लगाने में अपना सहयोग दिया. स्कूलों में छुट्टी की जगह देशभक्ति के कार्यक्रम रखे गए. जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को देश की आज़ादी के संघर्ष और इसमें स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका से अवगत कराया गया.

कोलंबिया फाउंडेशन स्कूल में हुआ भव्य सेलिब्रेशन

लखनऊ के चौक स्थित कोलंबिया फाउंडेशन स्कूल में इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन हुआ. जिसमे फ्लैग होस्टिंग सेरेमनी के बाद देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों का रूप धारण कर प्रदर्शन किया. कोलंबिया स्कूल के छात्र राबे हसन ने शहीद भगत सिंह का किरदार बड़े ही बखूबी ढंग से निभाया. स्कूल की प्रधानाचार्य ने इस मौक़े पर अपने अभिभाषण के माध्यम से बच्चों के भीतर देशभक्ति के जुनून को बढ़ावा दिया.

स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन

वहीं, सिटी मोन्टेसरी स्कूल की सभी 21 कैम्पसों में बड़ी धूमधाम व उत्साह से 78वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह मनाया गया. सीएमएस की संस्थापिका ने ध्वाजारोहण किया. साथ ही समारोह में स्वतंत्रता संग्राम में महान बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया.

भाषण में गांधी के विचारों को किया शामिल

गोमती नगर स्थित सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल में 15 अगस्त के कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल ऑर्केस्ट्रा द्वारा राग मालहार की मधुर पेश कर हुई, जिसने एक शांत और चिंतनशील माहौल बनाया। स्कूल की प्रिंसिपल ने भी अपने विचारों से सभी को संबोधित किया. कार्यक्रम में बाल गंगाधर तिलक और महात्मा गांधी के विचारों के अंशों सहित प्रभावशाली भाषण भी शामिल थे, जिन्होंने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया।

Latest news
Related news