लखनऊ। यूपी के चर्चित आईएएस नवनीत सहगल प्रसार भारती के चेयरमैन बनाए गए हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आदेश जारी कर उन्हें तत्काल प्रभाव से तीन साल के लिए नियुक्त किए जाने और पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। बता दें कि चर्चा थी कि नवनीत सहगल लोकसभा चुनाव लड़ेंगे लेकिन अब इस […]
लखनऊ। यूपी के चर्चित आईएएस नवनीत सहगल प्रसार भारती के चेयरमैन बनाए गए हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आदेश जारी कर उन्हें तत्काल प्रभाव से तीन साल के लिए नियुक्त किए जाने और पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। बता दें कि चर्चा थी कि नवनीत सहगल लोकसभा चुनाव लड़ेंगे लेकिन अब इस खबर पर विराम लग गई है।
उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित आईएएस अफसरों में एक नवनीत सहगल मायावती, अखिलेश यादव और सीएम योगी की सरकार में ताकतवर पदों पर रह चुके हैं। किसी की भी सरकार रही हो लेकिन उनका कद प्रभावशाली रहा है। 1963 में पंजाब के फरीदकोट में जन्में सहगल ने अपनी शुरुआती शिक्षा हरियाणा में प्राप्त की। अंबाला से इन्होंने 10वीं पास कर रखी है। उन्होंने यूपी में 35 साल की लंबी प्रशासनिक सेवा दी है। ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इन्हें प्रसार भारती का चेयरमैन बनाया गया है।
1988 बैच के आईएएस नवनीत सहगल ‘लंबे नारायण’ या ‘लंबू’ के नाम से जाने गए। आईएएस बनने से पहले उन्होंने CA की परीक्षा पास की। उत्तर प्रदेश में उन्होंने जिस तरह से काम किया उसकी सब प्रशंसा करते हैं। इसके अलावा आईएएस सहगल का विवादों से भी नाता रहा। मायावती की सरकार बनाने-गिराने में इनके ऊपर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगे। हालांकि कई बार विवादों में आने के बाद भी वो बेदाग़ होकर बाहर निकले।